Add To collaction

झाँसा या सच्चाई

झाँसा या सच्चाई

पल्लव और मुनिशा की दुश्मनी जारी रहती है, लेकिन उस रात का सच केवल पल्लव और मुनिशा को ही पता था। पल्लव के शरीर मे अचानक उस रात किसी की आत्मा आयी थी या वो खुद ही मुनिशा के साथ वक्त बिताना चाह रहा था ये समझने के लिये हमें ये भाग पढना होगा ।

पल्लव एक साधु किस्म का व्यक्ति था। तो पल्लव के शरीर मे अचानक एक आत्मा का प्रवेश होता है जो मुनिशा को देखते ही उसके प्यार मे पड जाता है।
इसलिये पल्लव रात को ही मुनिशा के लिये कुछ महसूस करता था ।

वो आत्मा मुनिशा को चाहती थी और खुद के साथ ले जाना चाहती थी । उस आत्मा का नाम तो नही था पर वो खुद को परेश नाम से बताती थी ।

सुबह होते ही परेश की आत्मा पल्लव के शरीर से निकल जाती थी। पल्लव normal हो जाता था। परेश की आत्मा आती तो केवल मुनिशा से मिलने की इच्छा करती थी। पल्लव ये इच्छा पूरी करता था।

आगे पढते रहिये और भी मोड आयेगे पल्लव और मुनिशा के जीवन मे।

   3
2 Comments

Arti khamborkar

19-Dec-2024 03:53 PM

amazing

Reply

hema mohril

22-May-2024 01:20 PM

V nice

Reply